छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
विजय बघेल सिंधी भाषा दिवस कार्यक्रम में शामिल

भिलाई। आदर्श सिंध ब्रदर मंडल एवं सॉईं झूलेलाल धाम महिला मंडली द्वारा वार्ड-26, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आयोजित सिन्धी भाषा दिवस के कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल शामिल हुए । इस दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए विजय बघेल ने कहा कि 10 अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में जोडऩे के अवसर पर प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को इस दिवस का आयोजन किया जाता है ! भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने कहा था कि हिंदी भाषा मेरी माँ है तो सिंधी भा भाषा मेरी मौसी है ! मेरे जन्म भी छत्तीसगढ़ की इस पावन धरा में हुआ है. मेरी माँ छत्तीसगढ़ी भाखा है और हिंदी और सिंधी भाषा मेरी मौसी है ! कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।