छत्तीसगढ़

मरवाही उप चुनाव- चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

मरवाही उप चुनाव- चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्नआदर्श आचार सहिंता का पालन सभी को अनिर्वाय-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

आगामी 3 नवंबर 2020 को मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुव्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व का पालन कराने हेतु जिला जीपीएम में *पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा (नोडल अधिकारी) चुनाव सेल जिला जीपीएम एवं विभिन्न मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिला जीपीएम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई. व्ही. एम.एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. के सम्बंध में बताया गया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सामग्री वितरण केंद्र से चुनाव सम्पन्न कराकर वापस आने तक EVM. एवं VVPAT की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक होता है एवं पुलिस के जवानों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

 


*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा* के द्वारा आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का पालन कराने तथा चुनाव ड्यूटी के दौरान क्या करें और क्या न करें की जानकारी प्रत्येक सेशन में विस्तृत रूप से दी गई। *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक* ने पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी मतदान दल का अहम सदस्य होता है पूरे मतदान दल एवं EVM, VVPAT की सुरक्षा की जवाबदारी उसकी रहती है। और वह अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करता है। पुलिस का कार्य चुनाव के हर पहलू में अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है चाहे वह चुनाव के बूथ में हो या पेट्रोलिंग के दौरान हो।

Related Articles

Back to top button