देश दुनिया

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश के सभी लोगों को मिलेगा कोरोना का टीका मुफ्त

मध्‍य प्रदेश उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग जारी है. इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्‍य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना टीका बनने पर मुफ्त में उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है.

भोपाल. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly Election) के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे भाजपा ने संकल्‍प पत्र का नाम दिया है. इसमें कई घोषणाओं के अलावा पार्टी ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वैक्सीन बनने के बाद सभी को मुफ्त में टीका देने का भी वादा किया है. इस बीच, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है.

सीएम शिवराज ने ट्विटर पर किया ऐलान

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही नहीं, इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं की बदजुबानी भी खुलकर सामने आ रही है. इस बीच, सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को कोरोना टीका मुफ्त में देने का ऐलान कर मास्‍टरस्‍ट्रोक खेला है. शिवराज ने लिखा,’ मेरे प्रदेशवासियों, कोविड-19 ( COVID19) से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं. आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है. भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button