छत्तीसगढ़
युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
*युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
आज बिपतरा के पावन भूमि में परम सम्मानीय *श्री महेश चंद्रवंशी सदस्य छ. ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग,व तुकाराम चंद्रवंशी जिला सदस्य प्रदेश सहसचिव छ. ग.युवा कांग्रेस* का बिपतरा युवा कांग्रेस के साथियों के द्वारा जोशीला स्वागत किया उसके पश्चात माँ जानकी बन मंदिर के रवाना हुआ मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगो से मुलाकात किया।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य नरेशू चंद्राकर, कवर्धा ब्लॉक संयोजक व्यास चंद्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष रशपाल साहू,शिवसिंह साहू सरपंच, गिरधर चंद्राकर,अरुण योगी,भानुप्रताप चंद्राकर, पारस योगी,गिरधारी चंद्राकर और समस्त आसपास के कांग्रेस जन उपस्थित रहे।