छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कवर्धा वासियों के लिए चैन अमन सुकून की मांगी दुवाए इकराम खान

छत्तीसगढ़ कवर्धा वासियों के लिए चैन अमन सुकून की मांगी दुवाए इकराम खान ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कवर्धा शहर अध्यक्ष इकराम खान उत्तर प्रदेश की मशहूर दरगाह में पहुँच कर हाजरी दी और शहरे कवर्धा के लोगो की हिफाज़त और कामयाबी की दुवा माँगी आपको बता दे इस वक्त श्री खान उत्तर प्रदेश के किछोछा सरीफ में हजरत मखदूम अशरफ सिमना (र०अ०)की मजार शरीफ कहा जाता है ये ऐसा दर है जहाँ से कोई भी खाली नही लौटा इस दर की धूम सारी दुनिया मे है यहाँ देश प्रदेश और अलग अलग देश से यहाँ जायरीन आते हैं और अपनी झोली भर कर जाते हैं । साथ ही साथ देश मे आई क्रोना जैसी वबा से निजात मिले इसके लिए खाश दुवाए श्री खान ने प्रदेश वासियों के लिए मांगी।

Related Articles

Back to top button