छत्तीसगढ़ स्टार पेंटिंग प्रतियोगिता में दास आर्ट प्रथम ,बलवीर चित्रकार दुसरा, उमेश चित्रकार तीसरा
छत्तीसगढ़ स्टार पेंटिंग प्रतियोगिता में
दास आर्ट प्रथम ,बलवीर चित्रकार दुसरा, उमेश चित्रकार तीसरा।
छत्तीसगढ़ स्टार संजना सोनी जी के जन्म दिन की उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका मुख्य उद्देश्य कला और कलाकार को प्रोसाहन करना था। इस पेंटिंग प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक पुरूषोंतम सोनी , राजेन्द्र पटेल , माधुरी कोरी समाजसेवी थे जोकि एक समाजसेवी संस्था चलाते हैं और इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहते हैं इसीलिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ में एक अच्छा पहचान है। छत्तीसगढ़ स्टार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में बड़े धुम धाम से हुआ।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 150कलाकार भाग लिया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया जांजगीर चांपा के सुपदास महंत घोघरा 1001रू नगद पुरस्कार मिला, दुसरा स्थान प्राप्त किया कबीरधाम जिले के ग्राम गिरधारीकांपा कुंडा वाले बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार701रू नगद पुरस्कार मिला, और तीसरा स्थान प्राप्त किया मुंगेली जिले के सिली ग्राम वाले उमेश साहू को 501 रू नगद पुरस्कार मिला ।
कार्यक्रम कुछ इस तरह से था छत्तीसगढ़ की स्टार संजना सोनी जी की पेंटिंग जो सबसे बेहतर तरीका से बनाए गा वो इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विजेता बनेगा । सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह दिया गया और प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया गया।