छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में वर्ष 2020-21 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में वर्ष 2020-21 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी

कवर्धा, 21 अक्टूबर 2020। आयुक्त आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में वर्ष 2020-21 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु निर्धारित चयन परीक्षा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फलस्वरूप आयोजन किया जाना संभव नहीं हुआ। इस कारण कक्षा छठवीं में उपलब्ध 60 सीट में प्रवेश परीक्षा हेतु 405 पात्र आवेदन पत्रों में उनके कक्षा पांचवीं के स्थान पर कक्षा चौथीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार करते हुए चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयनित विद्यार्थी को आगामी 31 अक्टूबर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में उपस्थित होकर प्रवेश संबंधित कार्यवाही पूर्ण करेंगे।
      प्रवेश चयन सूची में रंजीत कुमार पंद्राम, शिवम धु्रर्वे, भावेश, सोमनाथ, विक्रम, अर्जुन सिंह धु्रर्वे, राहुल, शंकर धु्रर्वे, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, रूपेश, ईनम कुशराम, गोवर्धन, रामअवतार, देवन्द्र कुमार, विकास, तामेश्वर, सोम सिंह, त्रिलोचन, सुनील कुमार, देवसिंह राज, गोविंद कुमार, हेमेन्द्र खुसरों, हेमचंद, प्रीतम, सुखराम, गौतम सिंह, मुकेश, कैलाश, महेन्द्र धु्रर्वे, बालकृष्ण, लुकेश्वर धु्रर्वे, मुकेश पोर्ते, करण ध्रुर्वे, रोशन कुमार, देवन्द्र टेकाम, निमोह, उमेश्वर सिंह, बलराम, अमित राज, दशरथ सिंह कृष्णा, चंद्रकांत सुनील कुमार, हितेश कुमार, संतराम, नीलकमल, विजेन्द्र कुमार, निखिल खुसरो, डोनेश कुमार छेदावी, प्रमोद कुमार मार्को, निगम, भुपेन्द्र कुमार, होल सिंह, मंजीत सिह खुसरो, सूर्यप्रकाश मरकाम, परषोत्तम, शंकर धु्रर्वे, आकाश मेरावी और शिवनाथ शामिल है। इसी प्रकार प्रतीक्षा सूची में देवराज, सुमेद कुमार, ओमप्रकाश, दीपक कुमार, बुधारी टेकाम, साहिल कुमार धु्रर्वे, राजकुमार, रवि कुमार, राजेश, सनत कुमार, लखन सिंह, सुरज कुमार, द्वारिका, अंकल सिंह, दुलेश कुमार मरकाम, मुनाफ धुर्वे, अभिषेक कृषे, प्रेमसिंह, विवेक कुमार, संजु, सुरेन्द्र धुर्वे, सुकल सिंह, ओमप्रकाश, सुनील कुमार धु्रर्वे और शिकारी राम शामिल है।

Related Articles

Back to top button