Uncategorized

इंदु आई टी स्कूल के बच्चों ने देखा और जाना रेलवे व डाकघर के बारिकियों को

बच्चों ने अपने परिचितों को भी चि_ी भेजी

 

भिलाई। इंदु आई टी स्कूल के  प्री प्राइमरी के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु सेक्टर 7 स्थित भिलाई नगर रेलवे स्टेशन और सिविक सेंटर में डाकघर कार्यालय ले जाया गया, जहां पर बच्चो को भिलाई नगर के स्टेशन मास्टर एस के नवरत्ना , ए के सोनी, ए के शर्मा द्वारा शैक्षणिक भ्रमण पर पहुचे। नन्हें मुन्ने प्री प्राईमरी के बच्चों ने रेलवे से संबंधित सभी जानकारियों को बढ़े ही बारिकियों से समझने का प्रयास किया।

जिनमें उन्होंने रेल्वे समय सारणी, रेलवे टिकट, रिज़र्वेशन विंडो से इन बच्चों ने रेलवे की इन गतिविधियों को जाना। साथ ही बच्चो ने ट्रेनो के आवागमन को भी देखा। वहां से निकलकर बच्चे सीधे सिविक सेन्टर स्थित डाकघर पहुंचे और वहां पर जाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इन बच्चों ने अपने अपने पालको व रिश्तेदारों को पत्र भी लिखा व स्वयं अपने हाथों से उसे पोस्ट भी किया। उन्हें पत्र को डाकपेटी में डालते हुए उनके चेहरे में एक अलग सी खुशी थी जिसे वे इस खुशी को अपने सभी साथियों के बीच साझा भी किए।  स्कूल के प्रबंध संचालक एस.एम.उमक, संचालिका मेडम श्रीमती मीनल उमक , यशवर्धन उमक , प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव,एक्टिविटी इंचार्ज रश्मि भटनागर द्वारा रेलवे विभाग तथा डाकघर विभाग के सभी सहयोगियों को इस अवसर पर धन्यवाद भी दिया।

Related Articles

Back to top button