खास खबर

थाना बोड़ला जिला कबिरधाम की अनुकरणीय पहल


जीवन यादव कवर्धा, कबीरधाम जिला के बोड़ला थाना में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिला आपको बता दें कि 04-05 वर्ष से घूम रहे अज्ञात मानसिक रोगी को उचित उपचार हेतु सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया।
आपको ज्ञात हो कि बोड़ला पुलिस द्वारा थाना बोड़ला के नगर पंचायत अंर्तगत विगत 04-05 वर्ष तक घूम रहे अज्ञात मानसिक रोगी पुरूष व्यक्ति उम्र लगभग 30 वर्ष को थाना बोड़ला के थाना प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के द्वारा मनोचिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में उचित उपचार एवं देखभाल हेतु भर्ती कराया गया इस अनोखी पहल एवं साहर्निय कार्य के लिए बोड़ला नगर के समस्त नगरवासी थाना बोड़ला के समस्त स्टफ को बधाई ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button