छत्तीसगढ़

शोकाकुल परिवार के सहयोग के प्रकल्पानुसार कल दिनाँक 13 अक्टूबर 2020 को स्व0 योगेश शर्मा जी के परिवार को कुल 88 सामाजिक सदस्यों से 75000₹ का सहयोग किया गया- As per the project of the support of the mournful family, on 13 October 2020, the family of late Yogesh Sharma was given a total of 75000 ₹ support from 88 social members.

शोकाकुल परिवार के सहयोग के प्रकल्पानुसार कल दिनाँक 13 अक्टूबर 2020 को *स्व0 श्री योगेश शर्मा जी* के परिवार को कुल 88 सामाजिक सदस्यों से *75000₹ (पछत्तर हजार रुपये)* एवं समिति के *उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र शर्मा जी नवागढ़ , के द्वारा संचालित ऑनलाइन शिक्षण संस्थान- (गीता शिक्षण संस्थान नवागढ़ )के उनके शिष्यों के द्वारा समिति के माध्यम से प्रदान की गई सहयोग राशि 27100₹ (सत्ताईस हजार एक सौ )* को मिलाकर कुल घोषित = *102100₹(एक लाख दो हजार एक सौ )* में से उनकी तेरहवीं के लिए *21000₹(इक्कीस हजार रुपये)* प्रदान की गई।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व उनकी अंत्येष्टि और अन्य क्रिया के लिए *25501(पच्चीस हजार पांच सौ एक रुपये)* पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी थी। अतः दोनों क्रियाओं के लिए कुल मिलाकर – *46500₹ ( छियालीस हजार पांच सौ रुपये)* दे दी गई है। शेष राशि *55501 ₹(पचपन हजार पांच सौव रुपये )* को उनकी भविष्य की आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखते हुए उनकी *कन्या के नाम फिक्स डिपॉजिट* करने का निर्णय लिया गया। जिसकी व्यवस्था पूर्ण हो जाने पर जमा राशि की पावती उनके परिवार को 15 दिवस के भीतर समिति द्वारा सुपुर्द कर दी जाएगी। उक्त राशि को उपस्थित समाज के वरिष्ठ *श्री मोहित प्रसाद शर्मा, जी के करकमलों से शोकसंतप्त परिवार के प्रमुख श्री नारायण प्रसाद शर्मा* जी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य श्री गिरिधर प्रसाद शर्मा , श्री राजा शर्मा श्री कृष्ण देव शर्मा के साथ- साथ समिति की ओर से *अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडेय, सलाहकार द्वय श्री संजय शर्मा एवं उदय शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिव्यप्रकाश शर्मा, सह कोशाध्यक्ष- श्री नीलभद्र शर्मा, महामंत्री श्री अभिषेक शर्मा एवं सचिव श्री विवेक शर्मा* उपस्थित थे।

आभार
अति सुंदर सार्थक कार्य आ . शा. युवा कल्याण समिति के संपूर्ण पदाधिकारी व सदस्य गण एवं सभी दानदाता गण सामाजिक बंन्धु एवं भाई रविन्द्र जी (उपाध्यक्ष आ शा यु कल्याण समिति) आपके विशिष्टतम सहयोग के लिए पुरे समिति के माध्यम से भुरि भुरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करता हु सभी को प्रणाम करता हु वास्तविक मे ऐसे जो प्रकल्प हैं जिनको करने के बाद बडा ही आत्म संतोष होता हैं मै अपनेआप को सौभाग्यशाली समझता हु कि मै समिति का एक ईकाई हु मेरे लिए गौरव का विषय है ऐसे ही सहयोग कि भावना बनी रहे इन्हीं अपेक्षाओं के साथ पुनः पुनः आभार धन्यवाद साधुवाद आप सभी को प्रणाम

सबका संदेश के लिए
आ0शा0यु0क0 समिति छत्तीसगढ़ की खबर

Related Articles

Back to top button