छत्तीसगढ़

Kondagaon: जापानीज इन्सेफेलाटिस से बचाव हेतु 01 लाख 67 हजार बच्चों होगा टीकाकरण

कोण्डागांव। विगत 19 अक्टूबर को जापानीज इन्सेफेलाटिस बीमारी के बचाव हेतु सम्पूर्ण जिले में 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर 2020 तक जेई टीकाकरण अभियान शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सफलापूर्वक चलाये जाने हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई। इस अभियान में 01 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिला कोण्डागांव में जेई अभियान हेतु कुल 167518 बच्चो का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जेई वैक्सीन टीकाकरण बच्चों को लगाये जाने पर जापानीज इन्सेफेलाटिस (दिमागी बुखार) से बचाव हो सकेगा। इस बैठक में अभियान से संबंधित चुनौतियों एवं क्रियान्वयन के संबंध में कार्ययोजना निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन हेतु टास्क फोर्स में जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, नगरपालिका विभाग, पंचायत विभाग एवं डब्ल्यूएचओ को शामिल किया गया है। ये सभी आपसी समन्वय द्वारा अभियान की सफलता को सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टीआर कुंवर, सहायक आयुक्त आरएस भोई, सर्विलेस मेडिकल आॅफिसर बस्तर संभाग डाॅ अर्पणा मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि महेन्द्र पाण्डे, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार, परियोजना अधिकारी वरूण सिंह नागेश, बीएमओ डाॅ. डीके बिसेन, डाॅ आरके सिंह, डीपीएम सोनल धु्रव, डाॅ. एस टोप्पो, मितानिन समन्वयक जब्बार हसन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के निवासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए जापानीज इन्फेसेलाटिस (दिमागी बुखार) से बचाव के लिये 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर के बीच चलाये जा रहे जेई टीकाकरण अभियान के दौरान अपने बच्चों को जेई का टीका अवश्य लगवाये।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button