छत्तीसगढ़

पैराडाइज स्कूल की प्रभावशाली आनलाईन पैरेन्टस मिटिंग सम्पन्न

पैराडाइज स्कूल की प्रभावशाली आनलाईन पैरेन्टस मिटिंग सम्पन्न
पालको ने कहा-बच्चों के साथ हम भी घर पर कुछ नया सीख रहे है

कांकेर- पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल द्वारा बच्चों को विधिवत आदर्श आनलाईन एजुकेशन प्रदान की जा रही है स्कूल बंद की स्थिति में भी पैराडाइज स्कूल द्वारा आनलाईन क्लास, आनलाईन टेस्ट का सफलता पूर्वक संचालन कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । आनलाइन कक्षाओं का फिड बैक लेने, बच्चों की विकास एवं आनलाईन टेस्ट का रिजल्ट प्रदान करने के लिये पैराडाईज स्कूल द्वारा कक्षा अनुसार आनलाईन पैरेन्टस मिटिंग का लगातार आयोजन किया जा रहा है जिसमें पैरेन्टस अपने घरों से आनलाईन जुड़ कर अपने बच्चों के विकास एवं आनलाईन कक्षाओं के लाभ एवं कठिनाईयों के बारे में भी विस्तृत चर्चा कर रहे है । जिसमें आने वाले दिनों में आनलाईन कक्षाओं को बेहतर कैसे बनाया जा सके । आनलाईन कक्षाओं से छात्र एवं पालक उत्साहित है पैराडाइज के प्रभावशाली आनलाईन कक्षाओं के लिए कई पालको ने कहा बच्चों के साथ हम भी कुछ नया सीख रहे है ।
पैराडाइज स्कूल द्वारा बच्चों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आनलाईन एवं व्हाटसअप कक्षाओं का संचालन करते हुये एसाईमेंट एकत्रित कर आनलाईन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें लगभग सभी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है । उसके साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिये आनलाईन योगा मेडिटेशन, नेचर केयर, मोरल एजुकेशन, सोशल वर्क, आर्ट एंड क्राफ्ट डांस एवं एरोबिक, स्पोकन इंग्लिश तथा सेल्फ डिफेन्स के लिये मार्शल आर्ट की आनलाईन कक्षाओं का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बच्चें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है । आनलाईन कक्षाओं को रूचिकर बनाने के लिए आनलाईन डांस क्लास शिक्षक गौरव टांडिया एवं खेल तथा योग शिक्षक मनीष सिन्हा संचालन किया जा रहा है ।
प्रायमरी के षिक्षक पी मरसी, सबाना परवीन, सबीहा बानो, काजल ठाकुर, धीर सिंग, कृष्णापद, अनामिका सोनकर, मोनिका निषाद, सातवनी सेनापति, तिरथ साहू द्वारा विभिन्न आनलाईन एक्टीविटी के बारे में पालको से चर्चा किया गया । पैराडाइज स्कूल द्वारा प्री प्रायमरी कक्षाओं में आनलाईन पढ़ने वाले बच्चों के पालको ने आनलाईन मिटिंग में शिक्षक दीपा व्यास, यांगसिंग डोमा, मेघा सेवा, वर्शा रमानी, स्वाति गुप्ता, ममता रावत, शिल्पा चर्टजी एवं रीता चर्टजी आदि शिक्षकों को प्रभावशाली आनलाईन कक्षाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया इस आनलाईन कार्यक्रम में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य अभिशेक कुमार, एवं शिक्षाविद हरि गुलगिरी दिल्ली से जुड़कर पालको को आनलाईन शिक्षा के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिया ।

Related Articles

Back to top button