निगम आयुक्त सुंदरानी ने किया छावनी ट्रांसपोर्ट नगर, तेलहा नाला, मुख्य केनाल, नहर, नाला का निरीक्षण

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने अधिकारियों को दिये निर्देश
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने बुधवार को सुबह-सुबह जोन 4 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य नहर नाला/केनाल आदि का निरीक्षण किया!
निगमायुक्त सुंदरानी ने कई दफा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की मुख्य नहर, नाली, केनाल, नाला जैसे जल प्रवाह के स्रोत को साफ सफाई कर व्यवस्थित करें ताकि बड़े जल स्रोत बांध से पानी छोड़े जाने पर जल प्रवाह की गति में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, ग्रीष्म कालीन अवधि को देखते हुए सभी जल स्रोतों में पानी के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो एवं ऐसे स्थान जिसमें पानी की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है उन स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था प्रदाय करें!
समय-समय पर आयुक्त द्वारा शिव नाथ इंटक वेल, 77 एमएलडी, 66 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट आदि का निरीक्षण कर पानी की समस्या न हो इसके लिए जायजा लिया जाता रहा है एवं व्यवस्था में बेहतर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जाते रहे हैं!
आज आयुक्त द्वारा अचानक छावनी पहुंचकर ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य नहर में आने वाले पानी के विषय में जानकारी ली गई तथा इस जल स्रोत से तालाबों तक कैसे पानी पहुंचाया जाता है के संबंध में विस्तारपूर्वक जोन आयुक्त द्वारा बताया गया !इसके पश्चात आयुक्त द्वारा तेलहा नाला वार्ड 36 का लगभग 3 घंटे भ्रमण करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए तथा रिटेनिंग वॉल आवश्यकता अनुसार ही बनाने निर्देशित किया गया, आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुबेदा बेगम से बच्चों के पोषित और कुपोषित की जानकारी प्राप्त की, कैनाल पर बने पुल पर जरूरत के हिसाब से रेलिंग लगाने के निर्देश दिए गए!
आयुक्त महोदय ने अपील की है कि पेयजल को व्यर्थ बर्बाद ना होने दें, जो पानी हमें मिल रहा है उसका सदुपयोग सही ढंग से हो इसका ख्याल रखें! निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी भिलाई अतुल विश्वकर्मा, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 4 संजय बागड़े, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे!