पटवारी की घर के बाहर पेड़ पर लटकी मिली लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने शुरू की जांच

जीवन यादव कवर्धा। जिले में एक पटवारी द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, पटवारी ने घर के पास पेड़ पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला
मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के महिडबरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार मृतक पटवारी का नाम ननकू मरावी है और वर्तमान में वह मोहगांव में पदस्थ था, आज सुबह उसकी लाश उसके घर के पास पेड़ पर लटकी मिली, उसमे ऐसा कदम क्यो उठाया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है, परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नही थी, ननकू द्वारा पहले भी इस तरह का कदम उठाए जाने की बात परिजनों ने कही है, दो साल पहले ही उसकी शादी हुई है और पत्नी गर्भवती है।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर कुकदूर पुलिस टीम गांव पहुंची थी. परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में पटवारी के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जांच शुरू कर दी है।