छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिव्यांग मतदान केन्द्र का संचालन करेंगे दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर ने दिये मतदाताओं के प्रश्र के जवाब

भिलाई। दिव्यांग मतदाता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आदर्श मतदान केन्द्रो का निर्माण किया गया है जिसके चयनित केन्द्र में 23 अप्रैल को वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया दिव्यांग अधिकारी, कर्मचारी द्वारा संचालित किया जायेगा।

उक्त जानकारी सिविक सेन्टर भिलाई में नगर पालिक निगम, भिलाई एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अंकित आनंद ने जिज्ञासु नागरिक द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में बताया। कलेक्टर ने आगे कहा कि इस बार गर्मी को देखते हुए आयोग के निर्देश पर जिले के हर मतदान केन्द्र के बूथ में छांव तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किया जायेगा साथ ही प्रसाधन एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होगी। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति शारीरिक रुप से दिव्यांग होगा वह भी किसी अन्य व्यक्ति के सहयोग से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। उन्होने जानकारी दी कि ईवीएम मशीन में दृष्टिबाधित मतदाता के लिए ब्रेललिपि से अंको की पहचान की गई है।

इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त दिलीप वासनिकर ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आम नागरिकों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को भय मुक्त एवं निर्भीक होकर शांतिपूर्ण ढंग से शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मतदाता जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया जिसकी प्रस्तुति का सभी ने प्रशंसा किया। कार्यक्रम स्थल पर स्थापित ईवीएम मशीन एवं वीवी पेड पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीवी पंचभाई के अपील पर नागरिकों ने वोट डालकर वोटिंग प्रक्रिया को समझा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम स्थल पर ही लगाये गये सेल्फी जोन में संभाग आयुक्त दिलीप वासनिकर, कलेक्टर अंकित आनंद, एडीएम संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने अपनी तस्वीर खींचकर लोगों को सेल्फी जोन की महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में संभाग आयुक्त श्री वासनिकर के नेतृत्व में रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान की नारे के साथ सिविक सेन्टर क्षेत्र का भ्रमण किया, और मतदाता जागरुकता हेतु रखे गये फ्लैक्स पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन शरद दुबे ने किया।

Related Articles

Back to top button