छत्तीसगढ़

बेमेतरा सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना जांच बगैर पी पी किट पहने किया गया जांच

सभी का रिपोर्ट आया नेगेटिव

बेमेतरा :स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मैं दिनांक 19 -10 -2020 को कोरोना टेस्ट का जांच कराया गया सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया

लापरवाही उस समय.बरती.गयी है जहां कोरोना टेस्ट करने.आये जिला.चिकित्सालय कि टीम द्वारा पी पी किट नही पहने थे और जांच किये

लेकिन सभी का जांच नेगेटिव आया है

उपरोक्त जांच कार्य जिला चिकित्सालय बेमेतरा टीम, विद्यालय के व्यवस्थापक अनिल महेश्वरी एवं पार्षद नीतू कोठारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ विद्यालय के प्राचार्य मुरलीधर साहू ने जांच टीम का उक्त कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए उपरोक्त जानकारी प्रदान किए।
=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा =7000885784

Related Articles

Back to top button