देवी प्रतिमा तालाब के बीच में बैठाई किनारे से करते हैं दर्शन भक्त
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो
पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत चोर भट्टी गांव में युवाओं ने तालाब के बीच बांस बल्ली यों के सहारे पंडाल बना कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। जय चंडी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य पिछले 2 सालों से इसी तरह विशेष रूप से दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं। सदस्यों ने बताया कि ऐसे पंडाल दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है उन्होंने बताया कि पंडाल बनाने में अधिक खर्च नहीं आया है सामान्य तौर पर बांस बल्ली प्लास्टिक के ड्रम टिंन की आवश्यकता होती है पिछले साल लोगों को प्रतिमा के दर्शन नाव के माध्यम से कराते थे पर इस बार करो ना महामारी के कारण नाव का उपयोग केवल समिति के सदस्य कर रहे हैं भक्त किनारे से देवी दर्शन कर रहे हैं। एक छोर से दूसरे छोर तक खींचते हैं नाव को तलाब में हाथ से बनाए गए ना को चलाने एक तरफ पंडाल के तथा दूसरी ओर घाट के छोर पर लंबी रस्सी बांधी गई है जिसकी सहायता से नाव को तालाब में पानी पर चलाया जा सके ना बनाने में प्लास्टिक के ड्रम टीन जैसे हल्के सामानों का उपयोग किया गया है।