छत्तीसगढ़
दुर्ग सांसद विजय बघेल जी धरना स्थल पर
छत्तीसगढ़
पाटन …दुर्ग सांसद विजय बघेल जी धरना स्थल पर
आज हमने भी धरना स्थल पहुंचकर विजय बघेल जी का
समर्थन किया
घटना …. पाटन के जामगांव में लोकडाउन के समय दारू भट्ठी बंद
करने के लिए हजारो की संख्या में विजय बघेल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे बीजेपी कार्यकर्ता की आवाज दबाने के लिए 11 कार्यकर्ता के ऊपर लूटपाट का फर्जी FIR दर्ज किया गया ताकि कार्यकर्ताओ का मनोबल तोडा जा सके
विजय बघेल जी अपने कार्यकर्ताओ की रिहाई के लिए 5 दिनों
से अनशन पर बैठे थे पाटन की जनता और हम सब भी विजय भैया
के साथ है
आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने धरना स्थल पहुंचकर
अनशन ख़त्म करवाया
शर्म आनी चाहिए बैठी भूपेश सरकार को
जो कानून का दुरपयोग करती है।।