देश दुनिया

मुरडोंगरी में हुआ संवाद विथ सांइटिस्ट कार्यक्रम का आयोजन

मुरडोंगरी में हुआ संवाद विथ सांइटिस्ट कार्यक्रम का आयोजन

(फरसगांव )विश्व छात्र दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन पर संवाद विद साइंटिस्ट का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरडोंगरी में व्याख्याता श्रीमती अरुणा मरकाम के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों को DRDO वैज्ञानिक जगदलपुर श्री अभय कुमार सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस अवसर पर विद्यालय के साथ-साथ राज्य के 80से 100 बच्चों ने भागीदारी निभाते हुए वैज्ञानिक से उत्साह पूर्वक अपने प्रश्न रखें ,जिसमें विद्यालय की छात्रा कुमारी शालिनी उइके ने वैज्ञानिक बनने का रास्ता पूछा ,वही मनीषा नेताम छात्रा फरसगांव ने पढ़ाई व कैरियर चुनने में माता-पिता के हस्तक्षेप पर क्या करें जैसा सुझाव पूछा, वहीं छात्र डिगेश्वर यादव ने डाटा साइंस के बारे में जानकारी जुटाये और भी अन्य बच्चों ने अपने सवाल रखें जिसका सहस शालीनता के साथ वैज्ञानिक अभय कुमार ने मार्गदर्शन किया और बच्चों की जिज्ञासा शांत की।

सीमित समय सीमा के कारण यह आयोजन भविष्य में और कराए जाने के आश्वासन के साथ संपन्न हुआ।
इस आयोजन को लक्ष्य तक पहुंचाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पासंगी (फरसगांव) की व्याख्याता कु.हेमा कश्यप पीएचडी स्कॉलर ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका सभी शिक्षकों ने साथ दिया।

Related Articles

Back to top button