छत्तीसगढ़

नाबालिक लड़की से दुष्टकृत्य कर फरार आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार

मुंगेली – नाबालिक लड़की से दुष्टकृत्य कर फरार आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार।

दिनांक 24-05-2020 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उनकी लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 290/20 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना किया जा रहा था
अपहर्ता को 31-05-2020 को दस्तयाब कर कथन कराया गया जो आरोपी अमरदास पिता चंद्रप्रकाश सतनामी निवासी ग्राम सावंतपुर का बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दृष्कृत्य कर छोड़कर भाग गया
जिसके प्रकरण में धारा 366/676 भादवि एवम् 4,6 पक्सो एक्ट जोड़ी गई प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवम् एसडीओपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई।
टीम के द्वारा साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन आधार पर अमर दास पिता चंद्रप्रकाश सतनामी ग्राम सावंतपुर को पुणे महाराष्ट्र से दिनांक 17 10 2020 गिरफ्तार कर लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मुंगेली विश्वजीत सिंह सउंनि बी पी जांगड़े आरक्षक मनीष गेंदले महिला आरक्षक पुष्पा ध्रुव का विशेष योगदान रहा

मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button