देश दुनिया

जम्मू शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई की पारम्परिक पवित्र छड़ी यात्रा आज जम्मू से कटरा के लिए रवाना हुई, पहले शरदीय नवरात्रे पर माता वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएंगी

जम्मू शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई की पारम्परिक पवित्र छड़ी यात्रा आज जम्मू से कटरा के लिए रवाना हुई, पहले शरदीय नवरात्रे पर माता वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएंगी।
पार्टी प्रदेश कार्यालय छननी हिम्मत से आज सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ माता के जयकारे एवं ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा के रूप में पवित्र छड़ी एव ज्योत कटरा के लिए रवाना हुए । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने बताया कि पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में पूरे विधि-विधान के साथ छड़ी पूजन किया जाएगा ।
साहनी ने पवित्र छड़ी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उदासीन रवैए की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस छड़ी यात्रा के साथ हजारों लोगों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी है , पिछले 37 सालों से जम्मू-कश्मीर प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता रहा है मगर इस केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद हिन्दुओं की धार्मिक यात्राओं को लेकर प्रशासन के रवैए से वह काफी आहत हुए हैं। साहनी ने कहा कि करोना की आड़ में छुपे बैठे , जम्मू संभागीय आयुक्त एवं जिला अधिकारी ने एक बैठक तक करनी मुनासिब नहीं समझी । साहनी ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला मौका है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जनता की धार्मिक भावनाओं की कद्र नहीं की गई।
साहनी ने बताया कि इस पवित्र छड़ी यात्रा में जम्मू-कश्मीर , महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश , हिमाचल समेत तमाम राज्यों से शिव सैनिक एवं माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालु मां के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए शामिल हुए हैं
साहनी ने कहा कि मां वैष्णो देवी के चरणों में जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में शांति बहाली, खुशहाली एवं करोना संकटकाल से मुक्ति के लिए प्राथना की जाएगी।

Related Articles

Back to top button