छत्तीसगढ़
विश्व हाथ धुलाई दिवसः बिना हाथ धोएं न पिएं पानी और न ही खाएं खाना
विश्व हाथ धुलाई दिवसः बिना हाथ धोएं न पिएं पानी और न ही खाएं खाना
ज़िले की आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हाथ धुलाई के लिए कर रही जागरुक
नारायणपुर 15 अक्टूबर, 2020- हर साल 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस का और ज्यादा महत्व है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना और सेनेटाइज करना जरूरी हो गया है। जिले में संचालित पारा/मोहल्ला पढ़ाई केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विश्व हाथ धुलाई दिवस को मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे ने बताया कि ज़िले के आंगनबाडी की कार्यकर्ता और सहायिकाएं हाथ धुलाई के लिए जागरुक करने के साथ ही गृह भेंट कर हाथों की सफाई रखने और गंदे हाथों से होने वाली संक्रमित बीमारियों से भी लोगों को जागरुक कर रही है ।
बता दे कि सामान्य आंखों से दिखाई नहीं देने वाली गंदगी हाथों में छिपी होती है। हाथों का इस्तेमाल हम किसी भी वस्तु को छूने, उसका इस्तेमाल करने और कई तरह के रोज़मर्रा के कामों में करते हैं। बिना हाथ धोएं सेवन करने से हाथों में लगी गंदगी हमारे शरीर में चली जाती है। जो कई बीमारियों का कारण बन जाती है। साबुन से हाथ धोना बीमारियों से बचाव और जीवन की सुरक्षा के लिए एक आसान, प्रभावी और बेहतर तरीका है। इस वर्ष की थीम सभी के लिए स्वच्छ हाथ पर केंद्रित है। हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस (ग्लोबल हैंड वाशिंग डे) मनाया जाता है। हाथों की साफई रखने से संक्रमण से होने वाली बीमारियों से भी काफी हद तक बचा जा सकता है।
हाथ धोना क्यों जरूरी: खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद, शौच के उपरांत हाथों को साबुन से जरूर धोएं। हाथ पोंछने के लिए तौलिए या साफ कपड़े का प्रयोग करें। तौलियों या हाथ पोछने के कपड़े को गर्म पानी में धोएं, हो सके तो डीटॉल का प्रयोग भी कर सकते हैं ताकि तौलियों या हाथ पोछने के कपड़ा पूरी तरह से कीटाणु मुक्त हो जाएं।
हाथ धोने का सही तरीका: हाथ धोने का सही तरीका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देता है। हाथ धोने का भी एक विशेष तरीका है। हाथ कम से कम 20 सेकंड तक अवश्य धोएं। हाथ पानी से गीले करें साबुन लगाकर 20 सेकंड तक हाथों को एक-दूसरे पर रगड़े। इस प्रक्रिया में हाथ के साथ हथेली, पीछे का हिस्सा, उंगलियां और नाखून के आस-पास अच्छे से रगडें उसके बाद पानी से हाथ धोएं और स्वच्छ कपड़े से हाथ पोछें। हाथों को साफ करने के लिए रुमाल या तौलिए का प्रयोग करें।