छत्तीसगढ़

आदर्श आचरण संहिता के प्रति प्रतिबद्धता आवश्यक- जिला निर्वाचन अधिकारी

*मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020*

*आदर्श आचरण संहिता के प्रति प्रतिबद्धता आवश्यक- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 14 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचरण संहिता के प्रति प्रतिबद्धता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के तहत दिए गए दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुरूप ही चुनाव संबंधी सभी कार्यवाही संपादित किये जाने चाहिए।
मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली गई। बैठक के दौरान आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई तथा संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करने के दिशानिर्देश राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिए गए। बैठक के दौरान श्री डोमन सिंह ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी को जातीय, धार्मिक विषयों से बचकर अपना प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर ही जुलूस, रैली एवं सभा का आयोजन किया जाय तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है। रोड शो के लिए रैली में उपयोग किए जाने वाले अधिकतम वाहनों की संख्या (सुरक्षा वाहन, यदि कोई हो, को छोड़कर) 5 होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल दो ही व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में केवल दो वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने व्यय लेखा के संबंध में निर्वाचन आयोग के सामान्य अनुदेशों के संबंध में विस्तार से जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए गए दैनिक निर्वाचन व्यय के रखरखाव एवं अनुवीक्षण के लिए निर्वाचन क्षेत्र में व्यय अनुवीक्षण तंत्र के गठन तथा उसके विभिन्न स्तरों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जिसमें व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण, नियंत्रण कक्ष, वीडियो निगरानी समिति, वीडियो अवलोकन समिति, स्थैतिक निगरानी दल, जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, फ्लाईंग स्कवैड आदि शामिल है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत, एडिशनल एस पी श्री संजय महादेवा, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी श्री डिगेश पटेल सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button