देश दुनिया

आज राष्ट्रीय बजरंग दल ने एनसी दफ्तर का घेराव किया फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी की

आज राष्ट्रीय बजरंग दल ने एनसी दफ्तर का घेराव किया फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी की प्रदर्शन की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने की उन्होंने कहा की फारुख अब्दुल्ला ने जो बयान दिया है वह देशद्रोही है उसने कहा की जम्मू कश्मीर में 370 35a को लागू करने के लिए वह चीन की

 

सहायता लेंगे चीन वही देश है जिसने कुछ महीने पहले हमारे 20 सैनिकों को शहीद गया था और वह हमारी सीमाओं के अंदर बैठा हुआ है फारूक अब्दुल्ला का यह बयान देशद्रोही बयान है फारूक अब्दुल्ला ने हमारे उन 20 सैनिकों की शहादत का अपमान किया है फारूक अब्दुल्ला भारत के संविधानिक पद पर बैठे हुए हैं वह कश्मीर के श्रीनगर से सांसद हैं वह पूर्व सीएम रह चुके हैं केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैंभारत सरकार ने उनको एनएसजी की सुरक्षा दी हुई है उनके घर पर अनेक पैरा मिलिट्री के जवान सुरक्षा में तैनात हैं वह खाते हिंदुस्तान का है सुरक्षा हिंदुस्तान की लेते हैं और गुण पाकिस्तान और चाइना के गाते हैंभारत की जनता इसको कभी सहन नहीं हम उप राज्यपाल महोदय जी से निवेदन करते हैं की फारूक अब्दुल्ला के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए राकेश शर्मा ने कहा की देवेंद्र राणा जी एनसी के जम्मू प्रोविंस के सबसे बड़े नेता है वह भी अपना स्टैंड क्लियर करें की वह फारूक अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं या उसका खंडन करते हैं अगर वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते तो राष्ट्रीय बजरंग दल आने वाले दिनों में उनके घर का भी घेराव करेगा अगर फारूक अब्दुल्ला जल्द से जल्द देश की जनता से और शहीद सैनिकों के परिवारों से माफी नहीं मांगते तो हम चुप नहीं बैठेंगे हम इसका विरोध लगातार जारी रखेंगे क्योंकि जम्मू राष्ट्रवादी लोगों से भरा पड़ा है हम अपने सैनिकों का अपमान सहन नहीं करेंगे इसके लिए अगर अपने प्राणों का बलिदान भी देना पड़ेगा तो हम देंगे इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें आस्तिक ऋषभ अनिरुद्ध कौशल सचिन सौरभ शर्मा दीपक शर्मा सुमित राकेश पंडित अश्वनी अक्षय टला पालू लवेश सोनू अमित राजन गुप्ता सनी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति

Related Articles

Back to top button