छत्तीसगढ़

आवास बनवाने एवं भूमि समतलीकरण के नाम पर रोजगार सहायिका द्वारा घूस लेने पर शिकायत।

मस्तूरी

आवास बनवाने एवं भूमि समतलीकरण के नाम पर रोजगार सहायिका द्वारा घूस लेने पर शिकायत।

बिलासपुर/मस्तूरी – जनपद पंचायत मस्तूरी से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत वेद परसदा में रोजगार सहायिका की मनमानी और लापरवाही जोरों पर है। मनरेगा में काम किए हुए मजदूरों के भुगतान में गड़बड़ी करना व जनपद कार्यालय से कुछ भी काम करवाने की ऐवज में लोगों से पैसे की मांग करना ग्राम पंचायत वेद परसदा के रोजगार सहायिका निलोतमा देवी मानिकपुरी के लिए आम बात है। ग्राम पंचायत वेद परसदा में आदर्श गौठान का निर्माण हुआ जिसमें कई महिला समूहों के मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी करने की बात सामने आई है। जिसमें महिला समूह के खाते में पैसा ना डलवा कर अपने निजी रिश्तेदारों के खाते में पैसा डलवा कर उनके मजदूरी भुगतान को गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत वेद परसदा के गौरा गौरी महिला समूह ने रोजगार सहायिका को हटाने लिखित जनपद पंचायत सीईओ को आवेदन दिया है। साथ ही ग्राम पंचायत के नेतराम पटेल ने भी लिखित में जनपद सीओ को आवेदन दिया है कि भूमि समतलीकरण के नाम से दो किस्तों में रोजगार सहायीका निलोतमा देवी मानिकपुरी ने ₹7500 की घूस ली है जिसकी शिकायत जनपद सीईओ से किया गया है।साथ ही ग्राम पंचायत के कुछ महिला समूह ने यह भी आरोप लगाया है कि आवास निर्माण के नाम पर एवं उसके पंजीयन करवाने के नाम पर रोजगार सहायिका के द्वारा ₹10,000 रु, का भी मांग किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि जनपद पंचायत मस्तूरी के नए सीईओ कुमार सिंह लहरें जो मस्तूरी जनपद के कार्य को टॉप पोजीशन पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसे इसकी जानकारी होने के बावजूद इस विषय पर कितने तेजी से करवा ही कर पाते हैं।

Related Articles

Back to top button