घर मे घुसकर छेड़खानी का प्रयास,एक गिरफ्तार दूसरा फरार

घर मे घुसकर छेड़खानी का प्रयास,एक गिरफ्तार दूसरा फरार
सबका सँदेश
कान्हा तिवारी
जिला ब्यरो –
जांजगीर चाम्पा जिले में लगातार छेड़खानी के अपराध बढ़ते जा रहे है इसी तरह की छेड़खानी का मामला ग्राम खोखरा का प्रकाश में आया है जहाँ पिछले कई महीनों से गाँव के ही दो लड़के बाजार में नाबालिग का पीछा करते अश्लील इशारा करते आ रहे थे, नाबालिग युवती हमेशा नजर अंदाज करती रही लेकिन हद तो तब हो गई जब दोनों लड़को ने घर मे घुसकर छेड़खानी करने की कोशिश की, नाबालिग ने तंग आकर थाने में 11.10.2020 को शिकायत दर्ज कराई ,शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई , मामले की जानकारी जांजगीर चाम्पा की एसपी पारुल माथुर को हुई , एसपी पारुल माथुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने की दिशा निर्देश दिए, वही सिटी कोतवाली जांजगीर थाना के प्रभारी लखेश केवट व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को इस मामले में एक आरोपी सोनू राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया हैं वही घटना के बाद इस मामले के मुख्य दूसरा आरोपी मोनू राठौर फरार हैं, जिसकी पतासाजी में जांजगीर पुलिस की टीम जुटी हुई हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लखेस केवट,आलोक शर्मा, राकेश तिवारी,मनीष राजपूत, प्रदीप दुबे,गिरीश करवा का विशेष योगदान रहा।