विजय बघेल को जिताने चुनावी रणनीति तय करने शहर भाजपा की हुई बैठक संपन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
महापौर ने बताया कि कब कहां करना है चुनाव प्रचार
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी के रूप में चंद्रिका चंद्राकर की नियुक्ति के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए शहर विधानसभा में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क साथ ही साथ महत्वपूर्ण रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, लोकसभा संयोजक प्रहलाद रजक, जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह, चंदेल,डोमार सिंह वर्मा, वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर,चतुर्भुज राठी, कांतिलाल जैन,रजा खोखर, संतोष सोनी, सतीश समर्थ,गजेंद्र यादव गोवर्धन जसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में शहर विधानसभा के लिए विभिन्न दायित्व का निर्धारण किया गया शहर विधानसभा क्षेत्र में चारों मंडल में एक ही तिथि से वार्डों में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया चंडी शीतला मंडल एसदर बाजार मंडल एपटरी पार मंडलए कसारिडीह बोरसी मंडल के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल को विजयी बनाने के जनसंपर्क कर घर घर दस्तक देंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा प्रभारी श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने मंडप अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मंडल अध्यक्ष प्रत्येक गली चौक चौराहों में पहुंचकर लोगों से संपर्क कर भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताये। जिसके अनुसार चंडी शीतला मंडल में आज 10 अप्रैल को बगैरा बस्ती से अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे दूसरे दिन 11 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 7 किला मंदिर वार्ड का भ्रमण किया जाएगा शिक्षक नगर पानी टंकी के पास से तथा 12 अप्रैल को विजय नगर मोहन नगर में शुरुआत ओम परिसर के पास से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा गंजपारा सदर मंडल में 10 अप्रैल को कचहरी वार्ड वह मिल पारा वार्ड में जनसंपर्क करेंगे शास्त्री चौक टिकरापारा से अभियान की शुरुआत होगी 11 अप्रैल को चंडी मंदिर चौक से जनसंपर्क शुरू हो करम शिव पारा कंदरपाड़ा गंजपारा मेहता का 12 अप्रैल को ग्रीन चौक से प्रारंभ होकर संतरा बाड़ी वार्ड 25-26 में जनसंपर्क करेंगे।
कसारिडीह बोरसी मंडल में भी इसी दिन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत होगी 10 अप्रैल को बोरसी भाटा वृंदा नगर में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत शीतला मंदिर के पास से शुरू होगा 11 अप्रैल को रायपुर नाका न्यू पुलिस लाइन में संपर्क किया जाएगा जो रायपुर नाका से प्रारंभ होगा 12 अप्रैल को हुआ न्यू आदर्श नगर कुंदरा पारा बस्ती से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं पटरी पार मंडल में 10 अप्रैल को नहर पार में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। उरला पूर्व उरला बस्ती में नहर पारा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे 11 अप्रैल को कातुल बोर्ड बोर्ड बस्ती वार्ड 60 में शिवेंद्र परिहार के निवास से प्रारंभ होगा 12 अप्रैल को करीडीह सिकोला भाटा में जनसंपर्क करेंगे
आयोजित बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी लोकसभा संयोजक प्रहलाद रजक ने भी संबोधित किया बैठक की संचालन रजा खोखर ने किया। आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में दुर्ग शहर विधानसभा के प्रदेश एवं जिले के भाजपा मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।