ग्राम पंचायत बिनोरी के सचिव पर 60 हजार रुपये गबन करने का आरोप

ग्राम पंचायत बिनोरी के सचिव पर 60 हजार रुपये गबन करने का आरोप
कवर्धा – कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिनोरी में बिना कार्य के ही राशि गबन किये जाने का मामला ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीण व सरपंचों द्वारा लगाया गया है ग्राम पंचायत बिनोरी के सचिव रामाधार साहू पर ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि बिना ही पंचायत में कार्य किये बगैर व बिना ही पंचायत प्रस्ताव सहित पंच व सरपंच के हस्ताक्षर बगैर राशि गबन कर लिया गया जिसकी सूचना ग्रामीण व सरपंचों द्वारा पूर्व में कवर्धा जिला कलेक्टर व जिला पंचायत के अधिकारी व पंडरिया जनपद पंचायत के अधिकारी सहित इस विषय मे कई बार आवेदन दिया गया परंतु उस सचिव पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही अब तक नही की गई इससे साफ जाहिर होता है कि कही न कही प्रशासनिक अधिकारी व जनपद पंचायत के अधिकारी की साठ गाठ मानी जा सकती है अंततः जानकारी के बावजूद कार्यवाही नही किया जॉना यह अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है वही बता दे कि ग्रामीण व जनपद सदस्य श्री मति विद्या काशीनाथ सिंह द्वारा भी सचिव रामाधार साहू पर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है परंतु जनपद पंचायत के अधिकारी कुम्बकर्णीय निद्रा में सोए हुए है जिसके कारण कार्यवाही तो दूर अब तक जांच भी नही कराई गई इससे मालूम हो कि सचिव द्वारा केवल 60000 हजार रुपये ही गबन किये गए है या अधिक यह तो जांच के बाद ही मालूम पड़ सकता है फिलहाल अब यह कह पाना मुश्किल होगा कि प्रशासन ऐसे भ्रष्ट सचिव पर क्या कार्यवाही करती है वही ग्रामीण द्वारा सचिव के ऊपर गबन का मामला सिद्ध होने पर तत्काल ही उसे बर्खास्त करने की मांग की है।
सुनीता कवर (सरपंच बिनोरी)
जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए व FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग हमने जिला कलेक्टर महोदय व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है हमे पूरा विस्वास है कि जल्द ही कार्यवाही किया जाएगा।
विद्या काशीनाथ सिंह
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13
जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी इस विषय मे जनपद सदस्य से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत के सचिव रामाधार साहू पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है व सचिव पर तत्काल जांच टीम गठित कर FIR दर्ज कर कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।