छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने पोस्टल बैलट की तैयारियों का लिया जायजा*

 

*कलेक्टर ने पोस्टल बैलट की तैयारियों का लिया जायजा*

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज गौरेला विकासखंड के सेमरा मतदान केंद्र और पेंड्रा विकासखंड के बचरवार मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट की उपलब्ध कराई जा रही सुविधा हेतु मतदान केंद्रों में उपस्थित बीएलओ और सेक्टर ऑफिसर से मतदान केंद्र के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगों की संख्या की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने डाक मतपत्र की सुविधा लेने वालों की संख्या की जानकारी ली। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जो भी पात्र एवं इच्छुक मतदाता डाक मतपत्र की सुविधा लेना चाहते हैं उनके लिए 13 अक्टूबर अंतिम तिथि है, इसलिए जल्द से जल्द सभी इच्छुक मतदाताओं से संपर्क करते हुए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अपूर्व टोप्पो सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button