स्वच्छता को लेकर निगम की सरकार को करनी पड़ेगी बड़ी मसक्कत

स्वच्छता अधिकारी एवं कर्मचारी व ठेकेदार नहीं निभा रहे अपनी जिम्मेदारी
भिलाई – स्वछता अभियान के तहत अभी हाल ही में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के दौरे पर आई केन्द्रीय टीम ने स्वच्छता के मानक का अवलोकन करते हुए स्वच्छता को लेकर जहा एक ओर प्रसन्नता व्यक्त की वही दूसरी ओर प्रदेश में दुसरे नंबर का दर्ज़ा उक्त टीम ने दिया, जिसके लिए नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त बधाई के पात्र है, मगर इस उपलब्धि के लिए जितना बड़ा योगदान स्वच्छता अभियान के तहत शहर भर को जागरूक करने में लगे कर्चारियों और आम जनमानस का भी रहा है, जिसके कारण यह तमगा भिलाई निगम को मिला है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके साथ ही आम जनमानस का कहना यह भी है कि स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम को अभी बहुत सारी कमियाँ दूर करने की जरुरत है, क्योकि ओडीएफ में दूसरा दर्जा प्राप्त करने के बाद निगम के स्वच्छता प्रभारी से लेकर कर्मचारी तक को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की अपनी पीठ वे स्वं ही थपथपा रहे है जो की शहर में चर्चा का विषय है, लोगो का कहना है की स्वच्छता को लेकर वार्डवार जितने भी सुपरवाईजर है वे वार्ड के प्रत्येक ऐसी जगह का निरिक्षण करावें जहा पर गन्दगी व बदबूयुक्त बजबजाती नालियों के कारण उस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को जो असुविधा हो रही है उससे निजात मिल सके साथ ही एक टीम भावना के तहत कार्य करते हुए पहले वहा के नागरिकों को समझाइस दी जाए और नहीं मानने पर अर्थदण्ड देने का प्रावधान सुनिश्चित करें इससे जहा निगम के आय श्रोत तो बनेगा ही वही लोगो में डर की भावना कायम होगी, जिससे वे स्वंम अपने आसपास गन्दगी करने से बचेंगे और इसके साथ ही गन्दगी से होने वाली बिमारियों से निजात मिलने का मार्ग प्रसस्त होगा !
विडम्बना यह है कि निगम सरकार की अदुर्दार्शिता व भाई भतीजावाद के कारण जितना पैसा निगम सरकार स्वच्छता को लेकर खर्च करती है उतने का काम नहीं हो पा रहा है, इसके लिए महापौर और आयुक्त को अपने मातहत काम करने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों पर भी कड़ाई करते हुए एक सख्त संदेश देने की जरुरत है, इससे निश्चित रूप से नगर की सरकार का मान तो बढेगा ही, वही शहर की सरकार में पदस्त स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार के मध्य लापरवाही पूर्वक काम करने से बाज़ आने का एक संदेश भी जाएगा, जिससे वह दिन भी हमारे करीब होगा जब हम प्रदेश एवं देश में अव्वल नंबर पर आने से हमें कोई रोक नहीं पायेगा !