छत्तीसगढ़

बिलासपुर रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ श्रवण सिंह जी को ज्ञापन सौंपा सरपंच श्रीमती एकता तिवारी ने

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
ग्राम कन्हाईबंद सरपंच श्रीमती एकता तिवारी ने बिलासपुर रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ श्रवण सिंह जी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नैला फाटक बार-बार बंद होने के कारण आने जाने में काफी दिक्कत आम जनों को होता है जिसके चलते वक्त पे कोई भी व्यक्ति या मरीज सही समय में अपने कार्य एवं हासपिटल नहीं पहुंच पाते हैं कभी-कभी ऐसे इमरजेंसी मामले आ जाते हैं कि कभी कड़ी धूप एवं जोरदार बारिश में भी घंटों खड़े रहने के बाद वाहनों का कतार लग जाता है एवं दुर्घटना को न्योता दिया जाता है कारण सही समय पर हॉस्पिटल या अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते हैं आज इन्हीं कारणों से डॉ श्रवणसिह जी को आज यहां ज्ञापन सौंपा गया कि यह सब दिक्कत बार-बार आते रहते हैं अगर यहां आज ओवर ब्रिज बनता है तो सभी आने जाने वाले व्यक्तियों को यह जो दिक्कतों का सामना बार-बार हम कर रहे हैं आज ओवरब्रिज अगर बनता है तो इन सभी से छुटकारा हम सभी को मिल सकता है ज्ञापन सौंपते समय सभी सम्मिलित थे सरपंच श्रीमती एकता तिवारी सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी जी आचार्य अमित मिश्रा जी पंच श्रीमती सरोजिनी राठोर पंच श्रीमती कमला महंत पंच श्रीमती कुंती रोहिदास पंच श्रीमती कमला ताम्रकार पंच श्रवण यादव श्री श्यामलाल राठौर जी पंच श्री किशन लाल जी शैलेंद्र टैगोर सभी सम्मिलित थे

Related Articles

Back to top button