नाबालिग युवती ने अपने घर में ही गमछे से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
नाबालिग युवती ने अपने घर में ही गमछे से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
थाना नांदघाट क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी निवासी मालती 16 वर्ष 8 माह द्वारिका राजपूत शनिवार को गरीब 3: 30बजेअपने ही घर पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार उनका भाई चंदन राजपूत 14 वर्ष आया तो बाहर पर दरवाजा बंद देखा तो बगल के बॉडी के रास्ते से अंदर गया उसके बाद अपनी बहन मालती को गमछे से लटकी देखी और चिल्लाते हुए दरवाजा को खोलो और देखा उसकी बड़ी मम्मी गली से गुजर रही थी बड़ी मम्मी को बताई मालती दीदी फांसी लगा ली है
तुरंत उसकी बड़ी मम्मी अपने घर गई और पूरी बात बताई तुरंत मृतिका कि पापा भी वही बगल के घर में उसके बड़े पापा यहां खेत से काम करके मेहमानों के साथ बैठे थे वह वहां से उठकर अपने घर गए हैं और देखा तो मालती गमछे से लटकी थी उसके बाद मालती जिंदा है ऐसे लगा उसके पापा द्वारिका और चदन ने तुरंत गमछे को हसीया से काट दिया और नीचे उतारा तो वह मर चुकी थी उसके बाद कोटवार को सूचना दी जाकर देखा तो मृतिका मालती को जमीन पर लेटा दिया गया था उसके बाद उसके बड़े भाई तिजऊवा और कोटवार ने थाना नांदघाट को लिखित में सूचना दी दी गई पुलिस सुबह घटना पर पहुंचकर शव पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ अस्पताल भेजा उसके बाद परिजनों को सौंपा। मृतिका मालती और उसके दो छोटे भाई चंदन 14 वर्ष सागर 11 वर्ष के साथ एक साल से ही अपने घर में रहती थी और खेती-बाड़ी का भी काम संभाल रही थी और दसवीं की भी पढ़ाई कर रही थी और उसकी बड़ी बहन की शादी हो गई है और उसकी मम्मी पापा कमाने खाने के लिए महाराष्ट्र पुणे चले गए थे वह अपने पापा को गणेश विसर्जन के समय अपने पापा को फोन पर सूचना दी कि मेरे को भूत प्रेत साया है कह कर अपने पापा को फोन पर सूचना दी थी लोकडाउन हाने के कारण वह नहीं आ पाया उसके बाद फिर फोन कर अपने पापा को फोन पर सूचना दी उसके बाद उसके पापा महाराष्ट्र पुडे से अकेले आया और अपनी पत्नी अमृता बाई को वही पुणे मे अपने परिजनों के साथ छोड़ा है और वह अकेले पुणे आया और 2 दिन कोरेटेन सेंटर में रुके उसके बाद जांच करवाने के लिए संबलपुर स्वास्थ्य केंद्र गया जांच में निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने 14 दिन घर में रहने की सलाह दी 14 दिन घर में रहने के बाद वह अपने खेत खलियान देखने चला गया था और आकर अपने बड़े भाई के यहां मेहमान आया था तो उसके यहां बैठा था चंदन ने अपनी बड़ी मम्मी को बताया तो वह तुरंत अपने घर गई और द्वारिका को बताया तो वह तुरंत जाकर देखा तो फांसी के फंदे पर लटकी मिली थाना नांदघाट पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।