दुष्कर्म किया नाबालिग अपनी बेटी के साथ पिता ने
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-12-08-59-09-90.jpg)
दुष्कर्म किया नाबालिग अपनी बेटी के साथ पिता ने
अजय शर्मा सबका संदेश जिला ब्यूरो जांजगीर
कोरबा दुष्कर्म की बढ़ रही घटनाओं के बीच एक ऐसा मामला जिले के पाली थाना क्षेत्र में सामने आया है जो रिश्तो को कलंकित कर तार-तार कर दिया है। जिस पिता ने जन्म दिया वही उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पीड़िता पहले बाहर रहकर पढ़ाई कर रही थी पूर्णा महामारी के कारण मार्च माह में लॉकडाउन लगने से पढ़ाई छोड़कर पाली में माता-पिता के घर आकर रहने लगी थी इस दौरान मां की ड्यूटी कोईद 19 मैं लगा दी गई इधर नाबालिग बेटी को घर में अकेले पाकर पिता ने पहले उसके बचपन के दोस्त के साथ गलत संबंध होने की बात कह डरा धमकाया और भैया दोहन कर छेड़छाड़ की मां के घर लौटने पर बेटी ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी मां के पूछताछ करने पर पति ने साफ इंकार कर दिया विगत दिनों पीड़िता की मां रात्रि ड्यूटी पर थी तक रात 12:00 बजे अपने कमरे में अकेली सोई पुत्री के साथ बिताने दुष्कर्म किया दूसरे दिन मां के घर लौटने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी मां बेटी ने मामले की रिपोर्ट पाली थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी 14 मार्च को बिलासपुर आकर पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया अपराध पंजीबद्ध आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया है