शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान

कोंडागाँव । लोकतंत्र के महापर्व मे शत प्रतिशत मतदान के उदेश्य को लेकर जिले के हायर सेकंडरी स्कूल करंजी के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाकर गांव के मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया । हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करने के पूर्व संस्था परिसर से करंजी के मुख्य चौक तक एक विशाल रैली निकली गई, जिसमे बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामवासी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने लोकतंत्र मे अपनी पूरी आस्था बनाये रखने, निस्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य मे सहभागिता बनने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम सयोंजक टी.एंकट राव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी मतदाताओ को शामिल होकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तथा बिना किसी भय के धर्म, जाति, समुदाय, भाषा आदि को परे रखकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। शिक्षक राव के अनुसार इस हस्ताक्षर अभियान के लिए तीस फीट लंबा हस्ताक्षर केनवास तैयार किया गया जिसे गांव के मुख्य चौक पर लगाया गया, जिसमे ग्रामवासी तथा विशेषकर नए मतदाताओ ने पुरे उत्साह के साथ हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया।
इस मौके पर संस्था प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर, कार्यक्रम सयोंजक टी.एंकट राव, तुलाराम नेताम, वत्सला नाग, दुलारी साहू, अर्पणा मेश्राम, सुधा सोम, खेमिन ठाकुर, शैलेश साहू, पूर्णिमा ध्रुव, बी.शोरी, श्रीधर कश्यप आदि उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008