छत्तीसगढ़

केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक जताया AIFPSDF राष्ट्रीय सह सचिव विजय धृतलहरे ! -AIFPSDF National Co-Secretary Vijay Dhritalhare condoles the death of Union Food Minister Ram Vilas Paswan

केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक जताया AIFPSDF राष्ट्रीय सह सचिव विजय धृतलहरे !

कवर्धा – आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सह सचिव विजयकुमार धृतलहरे ने श्रद्धांजलि दिया केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर ! और पासवान जी के कार्यो को याद करते हुए बताया है! केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने छत्तीसगढ राज्य के प्रति विशेष लगाव रखते थे इसी कारण छत्तीसगढ राज्य के चावल खरीदी कोटा 24 लाख मेट्रिक टन था ऊसे माननीय लोकप्रिय अमरजीत सिंह भगत जी खाद्य मंत्री छत्तीसगढ सरकार एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के मांग पर 4 लाख मेट्रिक टन बढा कर 28 लाख मेट्रिक टन कर दिया और देश भर के समस्त राशनकार्ड धारियो को सुविधा देते हुए एक देश एक राशन कार्ड, योजना लाकर मोदी जी के मिशन पर सभी को एक सुत्र में जोड दिया है ! साथ ही आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के मांग पर 30 हजार माहवार मान्यदेय 250 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन राशन दूकानदार को देने की बहुआयामी मांग पर विशेष पहल करने फेडरेशन को विशवास दिलाऐ थे ! रामबिलास पासवान जी की कमी सदा रहेगी ऊनको छत्तीसगढ राशनदूकानदार संघ की ओर से श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया है!

Related Articles

Back to top button