छत्तीसगढ़

बकरा चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

बकरा चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि में प्रार्थी के घर के बाहर कोठा से बकरा को चोरी करके केएसके प्लांट के पास झुरमुट में चोरी का बकरा को बांधकर रखे हैं जिसे मोटरसाइकिल सीजी 11 एटी 1726 में तीनों रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे की प्रार्थी बकरा को ढूंढने निकला था नरियारा भगत कुआं के पास आरोपी प्रदीप डेहरिया पिता अमरनाथ डेहरिया उम्र 31 वर्ष सुंदर पाटले पीता रामगोपाल पाटले उम्र 26 वर्ष कार्तिक राम ओग्रे पिता वेदरा म ओगरे उम्र 35 वर्ष सभी ग्राम नरियारा मोटरसाइकिल में ले जाते देखकर अपने बकरा को पहचाना तो उक्त तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल तथा बकरा को छोड़कर भाग गए प्रार्थी द्वारा सूचना देने पर मोटरसाइकिल व बकरा को लेकर खाना लाए प्रार्थी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक धारा 457, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के कुशाल दिशा निर्देशन एवं अनुभाग अधिकारी जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन पर मामले के विवेचना के द्वारा मामले के आरोपियों को तलब कर सरगर्मी से पूछताछ किया गया आरोपियों के द्वारा बकरा को बेचने की नियत से प्रार्थी के कोठा से बकरा को चोरी कर झुरमुट में बांध दिए थे जिसे बेचने ले जाने के लिए उक्त मोटरसाइकिल में ले जाना स्वीकार किए आरोपियों के कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड लेने होती भेजा गया है थाना प्रभारी मूलमुला।

Related Articles

Back to top button