छत्तीसगढ़
शिवसेना प्रमुख प्रकाश वर्मा के नेत्रित्व मे ऊत्तरप्रदेश सरकार के फुका पुतला !
शिवसेना प्रमुख प्रकाश वर्मा के नेत्रित्व मे ऊत्तरप्रदेश सरकार के फुका पुतला !
कवर्धा –
रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में जिला भर से शिवसैनिक एकठ्ठा हुऐ और ऊत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ रोष ब्यक्त करते हुए नारे बाजी किया हाथरस के पीडिता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियो को फांसी देने की माँग शिवसैनिको ने पुरजोर ढंग देश भर में धरना-प्रदर्शन कर ऊठा रहे है! और ऊत्तर प्रदेश हाथरस कांठ का निंदा कर रहे है! इसी कडी में कवर्धा जिला प्रमुख प्रकाश वर्मा के नेत्रित्व मे ऊत्तरप्रदेश सरकार का पुतला जलाया है! शिवसेना के विरोध अभियान में शामिल होने वाले शिवसैनिक भुखरुदास डहरिया बद्री शुक्ला तिरथराम जगदीश साहू प्रदीप केशरवानी मुन्ना चन्द्राकर आयूस वर्मा यशवंत सिंह ठाकुर सुखीराम कन्हैया मुकेश श्रीवास्तव के अलावा भारी संख्या में शिवसैनिक ऊपस्थित रहे!