खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आईपीएल सट्टा खिलते 10 गिरफ्तार ,नगद मोबाइल टीवी सट्टा पट्टी सहित डायरी बरामद
भिलाई । आईपीएल को लेकर सट्टेबाजी इन दिनों जोरो पर है, जिसको लेकर पुलिस विभाग लगातार कारवाही करता नजर आ रहा है, इसी कड़ी में आज सेक्टर 6 सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल के नाम से तालपुरी में चल रहे सट्टा कारोबार पर छापेमारी कर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है । पकड़े गए सटोरियों के पास से पुलिस ने 19030 रुपए नगद दो टीवी, 6 मोबाइल ,सट्टा पट्टी सहित डायरी भी जब्ती की है । एडिशनल एसपी रोहित झा ने जानकारी देते हुए, बताया कि ताल पुरी के परिजात कॉलोनी में संजय गिरी, सोनू गुरुम, मोहम्मद इकरार अंसारी, शाह अजीम ,विवेक मेश्राम, सोनू गुप्ता, शाह एजाज ,सुशील साहू, शाह नदीम और वसीम अहमद को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि पुलिस को दो टीवी, मोबाइल, सट्टा पट्टी डायरी सहित नगद राशि बरामद किया गया है।