Uncategorized

टास्क फोर्स कमेटी की दूसरी बैठक यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्ना हुई

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर जेपी पाठक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की दूसरी बैठक यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्ना हुई। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्राप्त 152 आवेदनों पर विचार-विमर्श कर स्वीकृति के लिए ये सभी प्रकरण संबंधित बैंकों को अनुशंसा सहित भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें 133 प्रकरण पीएमइजीपी और 19 प्रकरण मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के शामिल हैं।

कलेक्टर पाठक ने सभी बैंक प्रबंधकों को इन प्रकरणों पर जल्द फैसला लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि बैंक जल्द इन प्रकरणों की स्वीकृति देकर हितग्राहियों को ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। बैठक के पहले मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन किए युवाओं का साक्षात्कार भी लिया गया। उनकी रूचि और चयनित कारोबार के संबंध में उनकी जानकारी की परख की गई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सत्येंद्र बघेल ने बैठक में बताया कि पीएमइजीपी योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में जिले को 94 हितग्राहियों को लाभ दिलाने का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा उपक्रम के लिए बैंकों द्वारा 10 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत चयनित लोगों को उद्योग विभाग द्वारा 15 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग बलौदाबाजार को इस साल 40 हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य मिला है। इस योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही को व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये, सेवा के लिए 10 लाख रुपये व उद्योग संबंधी कार्यों के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये का ऋण दिया जाता है। चयनित हितग्राही को 10 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक का अनुदान राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा दिया जाता है। बैठक में जिले के लीड बैंक प्रबंधक गोविन्द राजन सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button