विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संयुक्त रुप से चलाया गया स्वास्थ्य एवं मतदाता जागरुकता अभियान

हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के संकल्प को रेखांकित करने का दिन – कलेक्टर
शत् प्रतिषत मतदान के शंखनाद के साथ कलेक्टर सहित अधिकारियों ने निकाली ऐतिहासिक साइकिल रैली
कोण्डागांव ।‘‘जिस प्रकार स्वस्थ जीवन पर हर मनुष्य का अधिकार है उसी तरह स्वस्थ लोकंतत्र के लिए शत् प्रतिषत मतदान जरुरी है। चूंकि पूरे देष में निर्वाचन गतिविधियाँ चल रही है। इसे देखते हुए लोगो को मतदान का महत्व समझाने के लिए विष्व स्वास्थ्य दिवस एक अच्छा अवसर है। इस तरह लोकसभा निर्वाचन-2019 को मतदान का महापर्व कह सकते है। मतदान का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे बड़ा अधिकार है। अतः बिना किसी डर, भय, प्रलोभन के स्व-विवेक द्वारा अपना जनप्रतिनिधि चुने। इसके लिए हर व्यक्ति अपने परिवार, पड़ोसियों और मित्रो को मतदान के लिए प्रोत्साहित अवष्य करे।‘‘
दिनांक 7 अप्रैल को विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पुराना जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने उक्ताषय के विचार प्रगट किए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत नुपूर राषि पन्ना, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ डाॅ0विरेन्द्र ठाकुर, डीपीएम सुश्री सोनल ध्रुव, वेणु गोपाल राव, सीएमओ सूरज सिंह सिदार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी वरुण नागेष, (यूएसएआईडी-एमसी-एसपी) की सदस्य डाॅ0 प्रतीक्षा पाॅल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
स्वस्थ्य जीवन का आधार है योग – कलेक्टर
इसके पूर्व विष्व स्वास्थ्य दिवस के संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6 बजे जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम सहित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास करके किया गया जहां योग षिक्षिका डाॅ0 जननी सिदार ने विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, भुजंगासन का अभ्यास कराया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित जनो से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास हमारी शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करता है। फलस्वरुप हम स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होते है। विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर योगाभ्यास और भी प्रासंगिक है। तत्पष्चात् पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला कलेक्टर की अगुवाई में अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत साइकिल एवं मोटर सायकल रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न वार्ड जैसे भेलवापदर, आलबेड़ा, नहर पारा, तहसीलपारा, जयस्तम्भ चैक, रोजगारी पारा, मेन रोड, बाजार स्थल होते हुए वापस पुराना जिला अस्पताल में समाप्त हुई। इस रैली के दौरान जिला कलेक्टर ने जगह-जगह वार्ड वासियो को शत्-प्रतिषत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जहां विगत् विधानसभा चुनाव में पूरे जिले का मतदान प्रतिषत 83 प्रतिषत के लगभग था वही शहर के कुछ वार्डो में वोट प्रतिषत महज 53 प्रतिषत रहा। जो किसी भी दृष्टि में उचित नहीं कहा जा सकता। यह तो प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। ऐसे में एक जागरुक नागरिक होने के नाते हम सभी का यह परम राष्ट्रीय कत्र्तव्य है कि हम न केवल स्वंय मतदान करे बल्कि औरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने जगह-जगह युवा नव-मतदाताओं, बुजुर्गो को मतदान पर्ची देते हुए उनके कंधो पर मतदाता जागरुकता संबंधी स्टीकर चस्पा किया।
जयस्तम्भ चैक से लघु मैराथन दौड़ को दिखाई गई हरी झंडी
इस दौरान आयोजित लघु मैराथन दौड़ के लिए जिला कलेक्टर द्वारा धावको को हरी झंडी दिखाई गई। इस प्रतियोगिता में स्थानीय छात्र-छात्राओं एवं नव-युवको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस दौड़ में पुरुष वर्ग में पहला स्थान उमेष नेताम का रहा जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान हीरा सिंह मरकाम और बंषीलाल नेताम रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में कु0 सरिता, सम्मपति तथा श्यामवती ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओ को जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड दिए गए। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर ने उपस्थितजनों को शत्-प्रतिषत मतदान की शपथ भी दिलाई एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु तिवारी द्वारा किया गया।
विष्व स्वास्थ्य दिवस को देखते हुए पुराने डीएनके अस्पताल में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन भी किया गया। जहां मरीजो की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग जैसे बीमारियों की जांच के साथ-साथ चिकित्सकीय परामर्ष भी दिए गए। आयुष विभाग द्वारा इस मौके पर औषधियुक्त पौधो एवं आयुर्वेदिक दवाओ की प्रदर्षनी भी लगाई गई। जहां लोगो को औषधियुक्त पौधो एवं दवाईयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी। वर्ष 1950 में 7 अप्रैल को पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था, तब से हर साल दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के महत्व को रेखांकित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन हर साल इसके लिए एक नया थीम जारी करता है। इस बार का विश्व स्वास्थ्य दिवस ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज‘ सभी को, सभी जगह’ की थीम पर मनाया जा रहा है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008