छत्तीसगढ़

ABVP ने महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर किया आंदोलन…

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- बेरला महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर abvp बेरला के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन। हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के सभी महाविद्यालयो में सभी कक्षाओं के परीक्षा असाइनमेंट जमा हो रहा है जिसमे विभिन्न महाविद्यालयो में उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय विद्यार्थियों को रसीद दिए जा रहे हैं इसके विपरीत बेरला महाविद्यालय में किसी भी प्रकार का रसीद नही दिए जा रहे हैं ।इसमे इसमे उत्तर पुस्तिका जमा वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका कही इधर उधर हो गया या रिजल्ट में कुछ उच नीच होने पर विद्यार्थियों के लिएसमस्या उत्पन्न हो सकता है व इस लापरवाही को abvp के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के हित के लिए विरोध प्रदर्शन किया व त्वरित कार्यवाही की मांग कही व जिन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका जमा हो गई है उसको पोस्ट के माध्यम से उसको रसीद देने के लिए मांग रखा ।जिस पर प्रभारी परिचय श्रीमती मुखर्जी ने मांग पत्र रखी व त्वरित कार्यवाही करके मांग पूरा करने का अस्वासन दिया ।इस अवसर पर नगरमंत्री तेजेश्वर सिन्हा ,श्री बृजेश शर्मा ,नगर सह मंत्री किशन साहू , जतिन पाटिल ,नगर उपाध्यक्ष अंकुश साहू ,धर्मेन्द्र साहू ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पोसन निर्मलकर, डोमन साहू रिंकू साहू भावप्रकाश, यसवंत राय,चोवाराम यादव भोमेश तिवारी उपस्थित थे।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button