धान बिक्री करने के बाद लंबे समय तक भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ रहा

सुहेला सबका संदेस न्यूजछत्तीसगढ़- क्षेत्र के किसान उपार्जन केंद्रों में धान बिक्री करने के बाद लंबे समय तक भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि शासन द्वारा उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के तत्काल बाद एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में पैसा जमा करने की बात कही थी, लेकिन आज किसानों को अपनी धान बिक्री करने के बाद भी पखवाड़े भर से अधिक समय हो जाने पर भी किसानों के खाते में पैसे नहीं आने से किसान परेशान हो रहे हैं।
सुहेला के किसान भरत वर्मा, फेकू राम वर्मा, लक्षण पाल, रानी जरौद के गणेश राम साहू सहित कई किसानों ने बताया कि हम नवंबर माह में धान बेच चुके हैं, लेकिन अभी तक हमारे मोबाइल में बैंक ने किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं आया है। हमारे खाते में पैसा जमा होने का जबकि हम अपने मोबाइल नंबर अपने खाते में लिंग करवा कर रखे हैं।
हम लोग धान तौलाई के दूसरे दिन चेक काटकर अपने शाखा में किसानों के नाम पर जमा कर देते हैं, लेकिन शाखा में बैठे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किसानों के खाते में पैसा जमा नहीं कर पाना हकीकत में किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। जबकि शाखा में चेक जमा होने के तत्काल बाद किसानों का पैसा उनके खाते में जमा होना चाहिए।
धजा राम साहू, सुहेला सहकारी समिति प्रबंधक
मैं अभी तत्काल इसकी जानकारी लेकर समस्या को हल करवा रहा हूं।
जिला सहकारी बैंक के सीईओ चंद्राकर
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117