छत्तीसगढ़

विगत रविवार को साजा विधानसभा के देवकर नगर पंचायत में कृषि मंत्री के मुख्य आतिथ्य में करीब 401.9लाख रुपये की लागत के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :

विगत रविवार को साजा विधानसभा के देवकर नगर पंचायत में कृषि मंत्री के मुख्य आतिथ्य में करीब 401.9लाख रुपये की लागत के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।इनमे जलावर्धन योजना अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार कार्य 221.21लाख रुपये, गौरव पथ पुनर्निर्माण कार्य 71.06लाख रू., नगर के वार्ड क्रमांक 06 में मेनरोड से गांधी चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य 10.56लाख रु., वार्ड 02 मनोहर यादव के घर से बरगद पेड़ तक सीसीरोड निर्माण कार्य 7.24 लाख, वार्ड-10 हुईम एवं सीसीरोड निर्माण कार्य 10.54लाख, वार्ड-03 में अपूर्ण टाउनहॉल का शेष निर्माण कार्य 18 लाख रु., मुक्तिधाम निर्माण कार्य 15.30 लाख रु., प्रयोगशाला कक्ष निर्माण कार्य15.26लाख रु., कला एवं संस्कृति कक्ष निर्माण कार्य 13.92लाख रु., पुस्तकालय निर्माण कक्ष निर्माण कार्य 18 लाख रु. की लागत से शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू, जनपद पंचायत साजा अध्यक्ष- दिनेश वर्मा, सन्तोष वर्मा, विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम, वरिष्ठ नगर कांग्रेसी-, इस्माईल बेग,अमृतलाल गुप्ता, होरीलाल सिहोरे, उपेंद्र हंसा, बलदाऊ मिश्रा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिलाष श्रीवास्तव, पन्ना लाल जैन, राधेश्याम ढीमर, सरपँच-प्रकाश चौबे, ईद मोहम्मद, एल्डरमैन-खलील बेग, सतीश धीवर, रौशन अग्रवाल, सुरेश सिहोरे, मुरली सिन्हा, सामलिया साहू, ताराचन्द कुम्हार, सरोज साहू, दुर्गा साहू, मनीष निषाद, सहित इत्यादि नगरीय व ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू

Related Articles

Back to top button