छत्तीसगढ़

सड़क के बाहर सामान रखा तो होगी जब्ती

सबका संदेश नन्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- नगर में बेतरतीब पार्किग और रोज लग रहे जाम की समस्या दूर करने के लिए शनिवार को तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने दोपहर एक बजे नगर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सड़क के बाहर सामान रखने पर जब्ती किए जाने की चेतावनी दी।

तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने सड़क के किनारे लगने वाले बाजार भी गए। जहां व्यापारियों को सड़क किनारे सामान नही लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि नगर में सुगम यातायात व्यवस्था और बेहतर पार्किग के लिए सभी नगरवासियो को सहयोग करना होगा तभी नगर में रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी । तहसीलदार ने व्यापारियो को अगले दिन से अपने दुकान की सीमा में ही सामान लगाने को कहते हुए नही सुधरने पर जब्ती की चेतावनी दी । निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत सीएमओ रमेश पांडेय व पथरिया टीआई आनंद राम उपस्थित थे।

चौड़ी सड़क लेकिन लगता है जाम

नगर की मुख्य सड़क वैसे तो पर्याप्त चौड़ी है जिसमे से दो वाहन आसानी से निकल सकते है पर दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने घेरकर सामान रखने व शेड डालने के कारण चौड़ी सड़क भी सकरा हो गया है। ऐसे में एक भी भारी वाहन के आते ही सड़क में जाम लग जाती है। साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है । सड़क जाम होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है ।

भारी वाहन के लिए बाईपास की मांग

नगर के बीचों बीच मुख्य बाजार से गुजरने वाले भारी वाहन नगरवासियो के लिए समस्या का कारण बना हआ है शनिवार के कार्रवाई को सही बताते हुए नगरवासियों ने कहा कि प्रशासन को इसी तरह भारी वाहन के मुख्य बाजार में प्रवेश रोकने के स्थायी कदम उठाने चाहिए जिससे नगर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके । व्यवसायी गगन छाबड़ा ने कहा कि भारी वाहन तेज गति से गुरते है फिर धूल के गुबार से व्यापारी और राहगीर परेशान होते है इसके साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है ।

दुकान लगाने सीमा रेखा तय

तहसीलदार के निर्देश के बाद नगर पंचायत सीएमओ रमेश पांडेय ने अपने अमले के साथ मिलकर नगर के मुख्य बाजार के सड़क किनारे पट्टी खींचकर व्यपारियो को निर्धारित सीमा रेखा के अंदर ही दुकान लगाने को कहा और शाम होते- होते हमेशा सकरी और जाम से बेहाल सड़क चौड़ी और व्यवस्थित दिखने लगी ।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button