छत्तीसगढ़

ग्राम तेलगा में पर्यावरण प्रेमी जुनून ग्रुप के सदस्यों ने पीपल के वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से वृक्ष के जड़ों में मिट्टी डालने का कार्य किया

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-  ग्राम तेलगा में पर्यावरण प्रेमी जुनून ग्रुप के सदस्यों ने पीपल के वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से वृक्ष के जड़ों में मिट्टी डालने का कार्य किया व राहगीरों के लिए बैठने के लिए नेकी का चौरा बनाया गया। इस अवसर पर जुनून ग्रुप के सदस्य पोषण निर्मलकर,*ने कहा कि तन समर्पित मन समर्पित हमारे , हमारे युवा स्वंम सेवा पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी डाला, हर पेड़ को बचाना हमारे समाज हमारे युवा की जिम्मेदारी क्योकि इन पेड़ पौधों से ही हर जीव का जीवन संभव है ,इस अवसर पर संतोष निषाद ,रामजी गंधर्व,लेखराम निषाद,चित्रेण यादव ,त्रिलोचन गंधर्व उपस्थित रहे।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button