खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोतीलाल वोरा को न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर ने दी श्रद्धांजलि

भिलाई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व दुर्ग जिले के लाल व पत्रकार रहे मोतीलाल वोरा के निधन पर न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान को याद किया गया। श्री मोतीलाल वोरा की पहचान एक पत्रकार के तौर पर थी। वे हम सभी पत्रकारों के आदर्श ही नहीं बल्कि पथ प्रदर्शक भी थे। राजनीति में श्रेष्ठ स्थान पर रहे श्री मोतीलाल वोरा के निधन से पत्रकार जगत को बड़ी क्षति हुई। पत्रकार जगत में उनके स्थान को भर पाना संभव नहीं है। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के सभी पदाधिकारी व सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मोतीलाल वोरा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Related Articles

Back to top button