श्रीमान कलेक्टर महोदय सिंगरौली जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
श्रीमान कलेक्टर महोदय सिंगरौली जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
विषय- प्रार्थी आवेदक रामायण सिंह पिता ददन सिंह गौड़ ग्राम बडगड को हल्का पटवारी साहब रिचा जैन मोबाइल नंबर 9340 48 1604 के द्वारा कृषकों को आवेदन पत्र ना लिए जाने एवं रुपए पैसे मांगे जाने के संबंध में शिकायत आवेदन पत्र
विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी आवेदक रामायण सिंह पिता ददन सिंह बड़गड़ निवासी ग्राम बड़गड़ तहसील सहाड़ा जिला सिंगरौली के निवासी हैं प्रार्थी के द्वारा हल्का पटवारी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का आवेदन पत्र जमा कराया जा रहा है और ना ही फोन पर बात नहीं बताए जाते हैं कि हल्का पटवारी कहां पर हैं ग्राम में अथवा बैढ़न इसकी जानकारी पटवारी के द्वारा नहीं दी जाती है और आवेदन पत्र जमा करते समय एक फोन पर ₹200 की मांग किया जाता है ना देने पर आवेदन जमा नहीं किया जाता ऐसी स्थिति में हल्का पटवारी से सभी आदिवासी कृषक को आवेदनजमा कराते हुए रुपए की मांग की जांच कराते भी हल्का पटवारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित होगा
आज तो श्रीमान जी से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों के प्रकाश में आवेदन पत्र जमा कराते हुए हल्का पटवारी के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही कराए जाने की आज्ञा प्रदान की जाए*
प्रार्थी रामायण सिंह पिता रतन सिंह ग्राम बड़गड तहसील माडा