पति विजय के जीत के लिए रजनी बघेल घर-घर दे रही दस्तक

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में भाजपा के महामंत्री दीपक उमरे ने विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल के साथ कसारीडीह बोरसी मंडल में जनसंपर्क किया और आम जनता से विजय बघेल को वोट देकर नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। महामंत्री दीपक उमरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए किये गए विकास कार्यो से जनता को अवगत कराया तथा राहुल गाँधी की न्याय योजना को चिटफंड स्कीम करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की तर्ज पर झूठे वादे कर सत्ता हथियाने में आमादा है। सत्ता की भूख शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है,इसलिए कांग्रेस पार्टी के झूठे बहकावे में ना आकर नरेंद्र मोदी को देश हित में पुन: प्रधानमंत्री बनाने का एवं भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा से भारी मतों से विजय बनाने का आव्हान आम जनता से किया है।जनसंपर्क में भाजपा नेता हेमंत अनंत,समाजसेवी नम्रता बैस,एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।