पनिका समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया ।
*पनिका समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया ।* पनिका समाज कल्याण समिति छ .ग ./म.प्र.के अध्यक्ष श्री घनश्याम काशी पुरी जी श्री वंशधारी सांवरा जी आचार्य श्री कृष्ण पांडे जी अमन धुर्वे जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिंतन शील साथियों ने गांधीजी के जीवन वृत्त एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर छोटी-छोटी घटनाओं को चर्चा कर उनके महान कार्य को आत्मसात करने का निर्णय लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को सरकार करते हुए ग्राम इकाई की संकल्पना को गांधी जी के विचारों के अनुरूप पंच प्रधान पंच परमेश्वर की रूपरेखा में समाज को ले जाने का संकल्प लिया गया ।लाल बहादुर शास्त्री जी के सरल सादगीपूर्ण सामाजिक जीवन में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिकार तक के सफर के संदर्भ में चर्चा कर उनके ऐतिहासिक पलों को आत्मसात करने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम में श्री नवीन पिटानिया जी श्री अशोक काशी पुरी जी श्री लालचंद पुरी जी श्री टीका दास मलैया जी श्री रविशंकर काशीपुरी जी श्री नंदकुमार शसूटी जी श्री रविदास टाडिया जी श्री कौशल विराट जी श्री लक्ष्मण टाडिया जी श्री सुखीराम केवरा जी श्री रोहाणी प्रसाद पुरी जी श्री मेवालाल दरकेस जी श्री दामोदर पुरी जी और अन्य साथी गण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उमेश दास मानिकपुरी जिसने हायर सेकंडरी के परीक्षा 82./. अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया उसे प्रसस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।