औरैया के बाद भी हादसे को दावत देने का सफर जारी, योगी आदित्यनाथ की सख्ती का कानपुर जिले में नहीं दिखा असर – UP Breaking News Live Update lucknow allahabad kanpur varanasi news lockdown 4 UP updates | lucknow – News in Hindi


कानपुर देहात के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पर 50 से 60 की संख्या में बैठे लोग यात्रा करते देखे गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश की यूपी के कई जिलों में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पर 50 से 60 की संख्या में बैठे लोग यात्रा करते देखे गए.
मूकदर्शक बने रहे पुलिसकर्मी
कानपुर देहात का जिला प्रशासन सरकार के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, जिसकी बानगी कानपुर देहात के नेशनल हाईवे पर देखने को मिली, जहां अभी भी एक ट्रक पर 50 से 60 की संख्या में बैठे लोग यात्रा कर रहे हैं. यहां मौजूद पुलिसकर्मी भी इन हालातों को देखने के बाद मूकदर्शक बने हुए हैं और मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस तस्वीर के सामने आने के बाद क्या जिला प्रशासन के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं?
यह भी पढ़ें – प्रवासी मजदूर बोलीं- मकान मालिक ने घर से निकाला, 3 दिन से कुछ नहीं खाया
Lockdown 4.0: दिल्ली रेड जोन से बाहर आने को तैयार, और आर्थिक गतिविधियां आज से
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 7:58 AM IST